ई-कॉमर्स वेबसाइटों और ऑफलाइन रिटेल स्टोर पर त्योहारी बिक्री शुरू हो चुकी है। आज 26 सितंबर को नवरात्रि के साथ इसकी शुरुआत हो गई है और ये सेल नवरात्रि और फिर दिवाली तक रहेगी। Amazon India's Great Indian Festival और Flipkart's the Big Billion Days 23 सितंबर से शुरू होकर 30 सितंबर तक चलेगी। इस त्योहारी सीजन में Reliance Digital ने 22 सितंबर से शुरू होने वाले इलेक्ट्रॉनिक्स फेस्टिवल की घोषणा की है। अधिकांश ऑफर आईसीआईसीआई, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, सिटी बैंक, एसबीआई कार्ड पर मिल रहे हैं। हालांकि, कुछ क्रेडिट कार्ड ऐसे भी हैं जो आपके शॉपिंग के अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए बनाए गए हैं। पैसा बाजार ने ऐसे ही कार्ड की लिस्ट दी है जिनपर कैशबैक और कई खास ऑफर मिल रहे हैं।



फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड फ्लिपकार्ट और मिंत्रा पर खरीदारी करते समय 5 प्रतिशत कैशबैक, क्लियरट्रिप, पीवीआर, उबर, आदि 4 प्रतिशत और अन्य सभी केटेगरी में 1.5 प्रतिशत कैशबैक दे रहा है। 1,100 रुपये के कार्ड एक्टिवेशन बेनेफिट्स मिलेंगे। इस कार्ड की सालाना फीस 500 रुपये है।

एचडीएफसी बैंक मनीबैक+ कार्ड

एचडीएफसी मनीबैक+ क्रेडिट कार्ड फ्लिपकार्ट, अमेज़ॅन, बिगबास्केट, रिलायंस स्मार्ट सुपर स्टोर और स्विगी पर 10X कैशपॉइंट दे रहा है। मर्चेंट लोकेशन पर EMI पर 5X कैशपॉइंट मिलेंगे। कैशप्वाइंट का इस्तेमाल कर सकते हैं। 50,000 रुपये खर्च करने पर यूजर 500 रुपये का गिफ्ट वाउचर मिलता है। इस कार्ड की सालाना फीस 500 रुपये हैं।

स्टैंडर्ड चार्टर्ड डिजीस्मार्ट

स्टैंडर्ड चार्टर्ड डिजीस्मार्ट क्रेडिट कार्ड मिंत्रा पर 20 प्रतिशत की छूट, ब्लिंकिट और जोमैटो पर 10 प्रतिशत की छूट बिना किसी न्यूनतम खर्च के मिल रही है। यूजर्स को घरेलू उड़ान की फ्लाइट टिकट बुक करने पर 20 प्रतिशत की छूट मिलती है। इस क्रेडिट कार्ड की सालाना फीस 588 रुपये है।

HSBC कैशबैक रिटेल कार्ड

कैशबैक एसबीआई कार्ड पर सभी ऑनलाइन खर्चों पर 5 प्रतिशत कैशबैक और अन्य सभी खर्चों पर 1 प्रतिशत कैशबैक दे रहा है। पिछले साल में 2 लाख रुपये खर्च करने पर नए साल में कार्ड रिन्यू करने की फीस नहीं देनी होगी। इस क्रेडिट कार्ड की सालाना फीस 999 रुपये है।